Aayi Milan Ki Raat Bhojpuri Movie: जैसा कि हम लोग जानते हैं देश में करोना वायरस के चलते बहुत महीनों से लॉकडाउन है। जिसके चलते एक भी नया फिल्म (like Hollywood, Bollywood, South, And Bhojpuri) थियेटर्स में रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन खुशी की बात यह है कि हमारे देश में धीरे-धीरे लॉकडाउन खुल रहा है और सभी फिल्म इंडस्ट्री अपना नए-नए मूवी का शूटिंग शुरू कर रहे हैं।
हाल ही में Pradeep Pandey Chintu का New Bhojpuri Movie Dostana, बिहार और झारखंड के थिएटर्स में रिलीज हुआ ह, और इस मूवी को बहुत सारे लोग पसंद कर रहे हैं और ऐसा उम्मीद करते हैं कि Bhojpuri Box office collection पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगा |
और दूसरी तरफ Nirahua Hindustani 3 के सुपरस्टार एक्टर Dinesh Lal Yadav और Amrapali Dubey अपने न्यू फिल्म ‘आई मिलन की रात’ के साथ Bhojpuri Film Industry में एक बार फिर से एंट्री मार रहे हैं।
Aayi Milan Ki Raat Bhojpuri Movie
आई मिलन की रात एक Comedy, Drama, romantic upcoming भोजपुरी मूवी है | भोजपुरी फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हम लोग जानते हैं कि Nirahua और Bhojpuri Actress Amrapali Dubey का जोड़ी सबसे बेस्ट माना जाता है Bhojpuri Film industry में इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट भोजपुरी मूवी किए हैं जैसे Nirahua Hindustani 3, Nirahua Rickshawala, Nirahua Chalal London, Jai Veeru और बहुत सारे |
आई मिलन की रात Star Cast
आई मिलन की रात upcoming new bhojpuri movie में दिनेश लाल यादव, अमरपाली दुबे और Priyanka Rewri bhojpuri actress लीड रोल में नजर आएंगे।वही संतोष पहलवान और प्रीति मौर्या इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल का किरदार निभा रहे हैं।
आई मिलन की रात Release Date
जैसा कि हम लोग जानते हैं कुछ दिन पहले दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो अपलोड करके ये कंफर्म कर दिया है कि आई मिलन की रात भोजपुरी फिल्म का शूटिंग कंप्लीट हो चुका है, और इसका सोंग्स और ट्रेलर जल्द ही आपको यूट्यूब पर देखने को मिलेगा।
लेकिन आई मिलन की रात भोजपुरी मूवी का रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं हुआ है | जैसे ही हमें इसके बारे में कोई इंफॉर्मेशन पता चलेगा तो हम यहां अपडेट कर देंगे।
आई मिलन की रात Crew Details
इस न्यू अपकमिंग भोजपुरी फिल्म को M.I Raj ने डायरेक्ट किया है और Harish Spkale ने प्रोड्यूस किया है।
आई मिलन की रात Trailer
Dinesh Lal Yadav Aka ‘Nirahua’ का upcoming new bhojpuri movie आई मिलन की रात का पूरा शूटिंग कंप्लीट हो चुका है और अब इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होगा।
तो उसके बाद हम लोग उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले एक-दो सप्ताह में हमें इस फिल्म का ट्रेलर YouTube Channel पर देखने को मिल सकता है।
आई मिलन की रात Bhojpuri Movie Songs
ट्रेलर रिलीज होने के बाद, आई मिलन की रात भोजपुरी मूवी का सोंग्स एक-एक करके यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। आप वहां इस फिल्म के पूरे सॉन्ग सुन सकते हैं।
आई मिलन की रात Bhojpuri Movie Online कैसे देखें
जैसा कि हम लोग जानते हैं कोई भी न्यू भोजपुरी फिल्म सबसे पहले थिएटर्स में रिलीज होता है। तो आप अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जाकर कोई भी न्यू भोजपुरी मूवी रिलीज होने के दिन देख सकते हैं।
अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आपको तीन चार महीने इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि तीन चार महीने के बाद ही कोई भी न्यू भोजपुरी फिल्म यूट्यूब पर अपलोड होता है जहां आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।