How To Type In Hindi In WhatsApp: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि सभी लोग अच्छे होंगे, तो आज मैं ऐसा topic लेकर आया हूं जिसका सभी को इंतजार था। तो क्या आपको भी WhatsApp पर Hindi में Type करके message सेंड करने में problem हो रहा है तो क्या आपको इसका solution चाहते हैं तो मैं आज बताने वाला हूं कि How To Type In Hindi In WhatsApp?
तो आज मैं आपको कुछ ऐसे tips and tricks बताने वाला हूं जिसके जरिए आप WhatsApp पर Hindi में type करके किसी को भी message भेज सकते हैं। वो भी बिना किसी Problem के | जैसा कि हम जानते हैं ज्यादातर लोग WhatsApp पर English में ही type करके text भेजते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता है कि Hw To Type In Hindi In WhatsApp?
तो आज मैं इसके बारे में पूरा सलूशन दूंगा जिसके जरिए आप आसानी से व्हाट्सएप पर हिंदी में टाइप करके किसी को भी टेक्स्ट भेज सकते हैं, और उसे पहले आपको कुछ पास जाना बहुत जरूरी है क्योंकि आप पॉइंट जाने बिना आप WhatsApp पर Hindi mein type करके किसी को भी message नहीं भेज पाएंगे। तों सबसे पहला point यह है कि WhatsApp kya hai? और WhatsApp ke Fayade Kya Hai?
WhatsApp Kya Hai In Hindi?
तों आप सोच रहे होंगे कि WhatsApp kya hai? इस questions का answer तो सभी लोग जानते हैं तो मैं बताना चाहता हूं कि जो लोग नहीं जानते हैं उनके लिए यह जाना बहुत जरूरी है। उसके बाद ही आप WhatsApp पर हिंदी में टाइप करके किसी को भी message आसानी से भेज सकते हैं।
WhatsApp एक social media app है जिसके जरिए हम दूर बैठे लोगों से आसानी से text के द्वारा बात कर सकते हैं और आजकल WhatsApp पर तो बहुत सारा features आ चुका है जैसे कि audio call, Video call respectively, जिसके जरिए हम अपने friends, Neighborhood और Family से बात करते हैं।
आज के डेट में WhatsApp Social media app को Google Play Store से एक विलियन से भी ज्यादा लोगों ने download कर लिया है और यह अब तक का सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला ऐप बन चुका है। जैसा कि आप लोग जानते हैं बच्चे से लेकर बूढ़े तक आज के डेट में WhatsApp को यूज करते हैं क्योंकि इसको यूज करना बहुत ही आसान है, और WhatsApp के बहुत सारे Fayade हैं.
WhatsApp Ke Fayade Kya Hai?
जैसा कि हम लोग जानते हैं पहले के लोग अपने friends और family वालों से बात करने के लिए उनको letters भेजते थे और वह letters उनके पास जाने में बहुत समय लग जाता था, जिसकी वजह से बात करने में दो-तीन दिन तो लग ही जाते थे, और उधर से उस letters का जवाब आने में और ज्यादा दिन लग जाता था |
लेकिन जब से Digital life शुरू हुआ है और हमारे लाइफ में social media apps जैसी बहुत सारी ऐप like facebook, WhatsApp, and instagram respect आ चुकी है तो हमें अपने family और friends से बात करने में थोड़ा भी टाइम नहीं लगता है। हम घर बैठे एक सेकंड में ही किसी से भी बात कर सकते हैं चाहे वह audio call, WhatsApp video call या text के जरिए बात करना हो, और WhatsApp के कुछ फायदे इस प्रकार हैं।
1 – WhatsApp के जरिए आप अपने friends and family के साथ आसानी से बात कर सकते हैं वह भी बिल्कुल कम समय में।
2 – आज के डेट में WhatsApp का यूज बहुत सारे लोग अपने Company conference call, School, Colleges और बहुत सारे चीजों में यूज कर रहे हैं।
3 – WhatsApp जैसे social media app ने हमारे लाइफ को और आसान बना दिया है क्योंकि हम अपने फैमिली और फ्रेंड्स को आसानी से कोई भी फोटो और वीडियो भेज सकते हैं।
4 – अगर आप अपना current location किसी के साथ भी शेयर करना चाहते हैं तो आप WhatsApp के जरिए किसी को अपना current location भेज सकते हैं।
5 – अगर आपको अपने school, Colleges या Company को PDF files या Documents भेजना है तो आप WhatsApp के जरिए बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं।
WhatsApp Ko Kaise Install Kare?
क्या आप भी WhatsApp social media app को अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं? तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि WhatsApp को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है। क्योंकि WhatsApp को install करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में अपनी email से login होना पड़ेगा। उसके बाद आप सर्च बॉक्स में “WhatsApp” Search करने के बाद आप व्हाट्सएप को बहुत ही आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
How To Type In Hindi In WhatsApp Full Details
तों अब हम आ चुके अपने main topics पर और मैं आपको बताऊंगा कि आप Hindi mein type करके WhatsApp पर किसी को भी कैसे message भेज सकते हैं? जैसा कि हम लोग जानते हैं WhatsApp पर किसी को भी message भेजने के लिए हमारे पास एक Keyboard होना चाहिए। चाहे वह किसी भी फोन का Default keyboard हो या अपने Google Play Store से कोई भी keyboards download किया हो। वह आपकी phones में install होना चाहिए।
क्या आप जानते हैं कि आप किसी को भी Hindi mein type करके WhatsApp पर आसानी से message क्यों नहीं भेज पाते हैं? तो इसका रीजन यह है कि आपके Keyboards में Hindi Language ऐड ही नहीं होता है जिसकी वजह से आप किसी को भी हिंदी में टाइप करके मैसेज नहीं भेज पाते हैं।
तो मान लीजिए कि आपके फोन में Google G-board Keyboard Install है और इससे आपको हिंदी में टाइप करके WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आपको इस Keyboards में Hindi Language ऐड करना पड़ेगा। इसके बाद आप आसानी से किसी को भी हिंदी में टाइप करके मैसेज भेज पाएंगे।
Best Way To Type In Hindi In WhatsApp
तो आप मैं आपको कुछ steps बताऊंगा जिसको आप follow करने के बाद आप अपने Google G-board Keyboard में Hindi Language आसानी से ऐड कर पाएंगे। उसके बाद आप Hindi mein type करके WhatsApp पर किसी को भी मैसेज भेज पाएंगे।
1 – सबसे पहले आपको अपने फोन का Settings ओपन करना होगा। उसके बाद आपको Additional settings में जाकर “Languages and Input” पर क्लिक करना पड़ेगा।
2 – तो जैसे ही आप “Languages and Input” पर क्लिक करें। उसके बाद आज कुछ options देखेंगे जैसे कि Current Keyboards और Manage Keyboards, तो आपको Manage Keyboards पर क्लिक करना पड़ेगा
3 – आप जैसे ही मैंने इस Manage Keyboards पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको फिर से कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि G-board और उसके नीचे Settings तो आपको Settings पर क्लिक करना पड़ेगा।
4 – जैसे ही आप settings पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे और उस ऑप्शन का नाम कुछ इस प्रकार है।
- Languages
- Preferences
- Theme
- Text Correction
- Glide Typing
- Voice Typing
- Dictionary
- Search
- Advanced
5 – आपको ऊपर दिए गए सभी options में से Languages ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जो किया उसको सबसे ऊपर ही मिलेगा।
6 – जैसे ही आप Languages ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे मिलेगा “Add Keyboard” पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको सर्च करना पड़ेगा “Hindi (India) और उसके बाद उसको क्लिक करके अपने कीबोर्ड में ऐड कर देना होगा।
7 – जैसे ही आपके Keyboards में “Hindi (India) ऐड हो जाएगा। उसके बाद आप Hindi mein type करके किसी को भी WhatsApp पर मैसेज भेज पाएंगे।
I needed to thank you for this fantastic read!! I absolutely enjoyed every bit of it. I have you saved as a favorite to check out new stuff you postÖ