Samar Singh Bhojpuri Singer Biography: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि सभी लोग अच्छे होंगे। आज इस पोस्ट में मैं आपको समर सिंह भोजपुरी सिंगर के बारे में जानकारी दूंगा, जैसे कि Samar Singh Biography, कहां से पढ़े हैं, उनके family के बारे में, Social Media Profile के बारे में, उनका YouTube Channel और सभी कुछ बताऊंगा। तुम उम्मीद करता हूं कि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगेगा तो चलिए शुरू करते हैं।
समर सिंह (Samar Singh) कौन है
Samar Singh बहुत ही प्रसिद्ध भोजपुरी एक्टर और सिंगर है और इन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही सक्सेसफुल मुकाम हासिल कर लिया है। आज इन गाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सिंगर और एक्टर (like Arvind Akela Kallu, Ritesh Pandey, Rakesh Mishra, Golu Raja, Golu Gold) के लिस्ट में गिना जाता है।
समर सिंह भोजपुरी सिंगर का जन्म 12 जून 1989 को Azamgarh, Uttar Pradesh, India में हुआ था, और अभी इनका उम्र 30 साल है | ऐसा सुनने में आता है कि उनको गाना गाने का शौक बचपन से ही था क्योंकि वह अपने स्कूल के सारे फंक्शन में भाग लेते थे और बहुत सारे प्राइसेस अभी तक जीत चुके हैं।
समर सिंह (Samar Singh) भोजपुरी सिंगर पढ़ाई कहां से किए हैं
Samar Singh Bhojpuri Singer ने अपने पढ़ाई आजमगढ़ के छोटे सरकारी कॉलेज ‘Gram Samaj Inter College, Azamgarh’ से किया था। उसके बाद उच्च स्तर के पढ़ाई करने के लिए उन्होंने ‘VBS Purvanchal University, Jaunpur’ में दाखिला लिया,और यूनिवर्सिटी से पास होने के बाद Samar Singh Bhojpuri Singer ने सोचा कि मुझे Bhojpuri Film industry में सिंगर बनना है|
Samar Singh का पहला Bhojpuri Album Song कौन सा है
जैसा कि आप लोग जानते हैं Samar Singh Bhojpuri Singer शुरुआत से ही पढ़ाई में कोई ज्यादा ठीक नहीं है जिसके चलते उन्होंने Bhojpuri Film industry में Singer बनने का निर्णय लिया, और इनका शुरुआती कुछ years Bhojpuri Film industry में ठीक नहीं रहा, लेकिन उसके बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक भोजपुरी ब्लॉकबस्टर हिट new Bhojpuri album songs रिकॉर्ड किए।
Samar Singh Bhojpuri Singer के कुछ ब्लॉकबस्टर हिट Bhojpuri albums का नाम है Ganna Ke Ras, Ratiya Kaha Bitwala, Gurahi Jalebi, Lela Makasi Maza Di और Saiya Dharawela Thareshar.
और Samar Singh Bhojpuri Singer का एक गाना जो कि 16 अप्रैल 2019 को रिलीज हुआ था। उसने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और उस गाना का नाम है, सैया धारा आवेला थारे सर (Saiya Dharawela Thareshar), क्योंकि यह भोजपुरी सॉन्ग समर सिंह का अब तक का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग है |
सईया धरा वेला थ्रेसर भोजपुरी सॉन्ग ‘Saiya Dharawela Thareshar’ ने समर सिंह का लाइफ़ ही बदल दिया क्योंकि इसके बाद उन्होंने यह के बाद एक ब्लॉकबस्टर सोंग्स (like Bol Bam Ke Saree Chahi Better, रो रही हूं गेहूं काटते काटते,Korawa Me Suta Ke Chal Gailu, हमारे धनिया के पातर कमर, और बहुत सारे) को रिकार्ड किए जिसने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।
Samar Singh ने पहले भोजपुरी फिल्म कौन सा किया था
Samar Singh के 2019 में विनाशक (Vinashak) फिल्म के जरिए Bhojpuri Film Industry में अपना प्रथम प्रवेश किया था, और इस फिल्म में यह लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे थे। अंजना सिंह और अमरपाली दुबे ने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है। Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Richa Dixit, विवेक पाठक, Chhaya Singh भी इस फिल्म में आपको नजर आएंगे।
Samar Singh Bhojpuri Singer ने अपने पहली फिल्म मैं बहुत ही अच्छा एक्टिंग किए थे, जिसके चलते भोजपुरी फैंस ने उनकी एक्टिंग का बहुत प्रशंसा किया था, और इस फिल्म में Bhojpuri Box office collections का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया | इसके बाद Samar Singh Bhojpuri Singer ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर उस भोजपुरी फिल्म किया |
Samar Singh Bhojpuri Singer के पहला फिल्म विनाशक (Vinashak) का निर्देशन Mithai Lal Yadav द्वारा किया गया था। वहीं Shweta Singh, और समरजीत सिंह इस फिल्म के निर्माता थे | इस फिल्म को यशी फिल्म्स के बैनर के जरिए बनाया गया था |
Samar Singh के Social Media Profile के बारे में जानकारी
जैसा कि हम लोग जानते हैं इस डिजिटल युग में Social Media apps हमारे life का भाग बन चुका है क्योंकि कोई भी पॉपुलर लोग होता है। वह सोशल मीडिया एप पर जरूर मिल जाते हैं। और वही हमारे Bhojpuri Film industry के प्रसिद्ध Singer Samar Singh आजकल Social Media apps पर active पाए जाते हैं, क्योंकि आने वाला कोई भी new Bhojpuri songs और new Film का जनकारी सबसे पहले यह फिल्म स्टार सोशल मीडिया ऐप पर ही अपलोड करके अपने फैंस को बताते हैं।
हाल ही में समर सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 9,60,000 followers कंप्लीट कर लिया है और वही इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,84,000 followers कंप्लीट कर चुके हैं, और ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि आने वाले नए साल यानी 2021 में समर सिंह अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जल्दी वन मिलियन followers कंप्लीट कर लेंगे |
Samar Singh Bhojpuri Singer Wikipedia
जैसा कि हम लोग जानते हैं अगर कोई भी Famous actors रहते हैं तो उनका profile हमें Wikipedia पर पढ़ने के लिए मिल जाता है। लेकिन अभी तक Bhojpuri में कुछ ऐसे सिंगर से जिनका प्रोफाइल अभी तक विकिपीडिया पर अपलोड नहीं हुआ है और उसमें से एक नाम है समर सिंह।
Samar Singh Bhojpuri Singer YouTube Channel
Bhojpuri Film industry में जो भी सिंगर होते हैं उनका यूट्यूब चैनल जरूर होता है। क्योंकि आजकल यूट्यूब फेमस होने का सबसे आसान जरिया बन गया है। अगर आप में हूंनर और काबिलियत है तो आपको यूट्यूब पर फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता।
Samar Singh Bhojpuri Singer का यूट्यूब चैनल का नाम है। समर सिंह ऑफिशियल और उस चैनल पर इन्होंने 2.2 मिलीयन subscribers complete कर लिए हैं, और अगर आपको Samar Singh के new और olds Bhojpuri Songs सुनना है तो इनके Official YouTube Channel पर सारे सोंग्स अवेलेबल हैं। तो आप वहां जाकर कोई भी सोंग्स बिल्कुल फ्री में सुन सकते हैं।